बेतिया, 19 सितंबर (हि.स)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्मदिन 17 सितंबर के अवसर पर हमारी पार्टी पूरे देश में आयुष्मान भवः सेवा पखवाड़ा का आयोजन कर रही है। जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान पूरे देश में आयुष्मान भारत योजना से लोगों को अवगत कराया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना से लाभान्वित हो सके।

उक्त बातें बेतिया परिसदन भवन में मंगलवार को संबोधित करते हुए प्रदेश मीडिया सेल प्रभारी वसीम राजा ने कही। यह योजना गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए जीवन रक्षक का काम करती है । प्रधानमंत्री के इस जन कल्याणकारी योजना के लिए पुरी दुनिया में उनका पीठ थपथपाया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य है कि आम जनमानस को इसका समुचित लाभ मिल सके। अब तक इस कल्याणकारी योजना से पूरे देश में 5:50 करोड़ लोग लाभान्वित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश के सभी राज्यों में इस योजना से जरूरतमंद लोग लाभ उठा रहे हैं, जिसमें बिहार ही एक ऐसा राज्य है जो सबसे पीछे है। बिहार में नीतीश सरकार की उदासीनता के कारण यह योजना पूरी तरह फेल है।

अब तक मात्र 13 प्रतिशत ही जरूरतमंद लोगों को आयुष्मान कार्ड बन सका है। जो लोग आयुष्मान कार्ड से अब तक वंचित हैं , उनके लिए राज्य के सभी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में मेला लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।साथ ही जरूरतमंद लोग स्वयं आयुष्मान ऐप द्वारा भी अपनी कार्ड बनवा सकते हैं।

वहीं प्रदेश के पूर्व पर्यटन मंत्री एवं नौतन विधायक नारायण प्रसाद ने कहा कि जिले में 19 लाख 87 हजार 505 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य था,जिसमें अब तक मात्र करीब 248000 आयुष्मान कार्ड बन पाया है। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष रूपक लाल श्रीवास्तव सहित कई भाजपा नेता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक/गोविन्द

Updated On 20 Sep 2023 12:08 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story