सहरसा,19 सितंबर (हि.स.)।राज्य सरकार द्वारा आधारभूत संरचना के निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं, समाज सुधार के कार्यक्रमों के साथ-साथ कई लोक कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

इन योजनाओं का लाभ आमजनों को ससमय एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध हो यह सरकार की प्राथमिकता रही है। इसके लिए आवश्यक है कि लोगों को सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के संबंध में जानकारी हो तथा उन योजनाओं का जिलों में समूचित तरीके से क्रियान्वयन हो। साथ ही यह भी आवश्यक है कि योजना के क्रियान्वयन के संबंध में आमजनों से सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त कर उसके आलोक में यथोचित कारवाई की जाय।

लोक कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय अवश्यकताओं के अनुरूप और अधिक विस्तृत करने के संबंध में जनमानस के सुझाओं को प्राप्त करने के उद्देश्य से जनसंवाद की आवश्यकता है। इसी के मद्देनजर जिला पदाधिकारी द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कहरा पंचायत सरकार भवन, दिवारी,पंचायत सरकार भवन, बलहापट्टी नवहट्टा,पंचायत भवन,खड़का तेलवा, पंचायत भवन, चन्द्रायण,सत्तरकटैया उच्च विद्यालय, मेनहा,उच्च विद्यालय, बिहरा,सोनवर्षा उच्च विद्यालय, सहसौल,निर्माणाधीन विराटपुर पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में,सिमरी बख्तियारपुर,पंचायत सरकार भवन रायपुरा, उच्च विद्यालय, चकभारो, सलखुआ उच्च विद्यालय, बहोरवा,उटेशरा,मध्य विद्यालय,माठा, कोपरिया,बनमा ईटहरी,उत्क्रमित विद्यालय, महारस, मध्य विद्यालय, ईटहरी,सौर बाजार,शिव मंदिर प्रांगण वार्ड संख्या10 कांप पश्चिम पंचायत,जनता उच्च विद्यालय, कढ़ैया पंचायत के बगल में,महिषी पंचायत सरकार भवन, भेलाही मध्य विद्यालय, कुन्दह,पतरघट पंचायत भवन, धबौली दक्षिण,पंचायत सरकार भवन, किशनपुर,जनसंवाद बैठक की कारवाई का अनुश्रवण जिला स्तर पर रविन्द्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता द्वारा किया जाएगा। जिसके वरीय प्रभार में ज्योति कुमार अपर समाहर्ता रहेंगें।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/गोविन्द

Updated On 20 Sep 2023 12:08 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story