जोरहाट (असम), 27 सितंबर (हि.स.)। राज्य के जल संसाधन, सूचना एवं प्रसारण आदि मामलों के मंत्री पीयूष हजारिका ने जोरहाट जिले के सोसाबाट में स्लुइस गेट का निरीक्षण किया।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने लोगों से गेट को जल्द से जल्द चालू करने के लिए सभी उपाय करने का वादा किया। दूसरी ओर, उन्होंने जकाइचुक और शिमलुगुरी मौजा के बाढ़ रोकथाम और संचार समिति द्वारा आयोजित एक सार्वजनिक बैठक में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने जनता के साथ बातचीत की और क्षेत्र के लोगों के सामने आने वाली विभिन्न समस्याओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के लोगों का वास्तविक प्यार और सहयोग प्राप्त करने को लेकर अभिभूत हुए हैं। यह भी कहा कि वे मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा देखे गए बाढ़ मुक्त असम के सपने को आकार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस वजह से उनकी सेवा एक अनूठी गति से जारी रहेगी।

इस दौरान मंत्री के साथ विधायक रूपज्योति कुर्मी, जिला भाजपा अध्यक्ष हेमंत कलिता, महासचिव अमनज्योति सैकिया, एआईआईडीसी के अध्यक्ष शांतनु पुजारी, अगप के जिलाध्यक्ष सौरभ प्राण बोरा, कलियापानी मंडल अध्यक्ष रातुल बोरा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

Updated On 28 Sep 2023 12:14 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story