✕
डिब्रूगढ़ (असम), 19 सितंबर (हि.स.)। दिहिंग-पाटकाई राष्ट्रीय उद्यान में लकड़ी तस्करों के साथ फॉरेस्ट गार्डों की मुठभेड़ होने की सूचना है। असम-अरुणाचल सीमा क्षेत्र में लकड़ी माफिया और वन अधिकारियों के बीच मुठभेड़ हुई।
वन विभाग के सूत्रों ने आज बताया है कि गोलीबारी की यह घटना सोमवार को हुई। बताया जाता है कि वन संरक्षकों देखते ही तस्करों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
वन विभाग की जवाबी गोलीबारी में एक तस्कर घायल हो गया। हालांकि, तस्कर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने घटनास्थल से एक बंदूक और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। यह घटना नेशनल पार्क के जयपुर रेंज के शुकानजुरी में हुई। आगे की कार्रवाई जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

Agency Feed
Next Story