ड्रग्स कारोबारी परिवारों को समाज से करेंगे बहिष्कृत

गोलाघाट (असम), 19 सितंबर (हि.स.)। गोलाघाट के ढुलिया गांव-लुरूकीहाट में एनएच 39 पर नशे के खिलाफ जागरूकता मार्च निकाला गया। जनता ने ड्रग्स के कारोबार में शामिल लोगों के परिवारों को समाज से बहिष्कृत करने तथा मरने वालों के जनाजा में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।
गोलाघाट के लुरुकीहाट में कई मौकों पर कई ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन, कानूनी दावपेंच से ये ड्रग्स तस्कर जेल से बाहर आकर ड्रग्स व्यापार में फिर से लिप्त हो जाते हैं।
इसलिए क्षेत्र के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए और राष्ट्रीय राजमार्ग 39 के किनारे स्थित ढुलिया गांव और लुरुकीहाट के लोगों ने गांव के एक छोर से दूसरे छोर तक लगभग कई किलोमीटर तक मार्च किया और ड्रग्स तस्कर के परिवारों को ड्रग्स के व्यापार से दूर रहने की चेतावनी दी।
मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त साबित होने पर हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों के लोगों ने उन्हें समाज से अलग कर देने का निर्णय लिया है और फैसला किया है कि अगर उस परिवार के किसी सदस्य की मौत हो जाती है तो वे जनाजा या अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे। गांव के निवासियों के आज के कार्यक्रम को पूरे गोलाघाट जिले के साथ ही असम के लिए एक सकारात्मक संदेश माना जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद
