✕
गुवाहाटी, 19 सितंबर (हि.स.)। सीएम विजिलेंस ने वर्ष 2013-14 में सांसद निधि में घोटाला करने के आरोप में कांग्रेस की पूर्व सांसद रानी नरह से आज एक घंटे तक पूछताछ की। सांसद रानी नरह को सीएम विजिलेंस ने पूछताछ के लिए समन भेजकर मंगलवार को बुलाया था।
दरअसल, जोरहाट जिले में चापाकल लगाने के नाम पर घोटाला करने का आरोप सांसद पर लगा था। इसके लिए उनके खिलाफ वर्ष 2017 में एक मामला दर्ज किया गया था। वर्ष 2019 में भी सीएम विजिलेंस ने उन्हें समन किया था।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/सुनील

Agency Feed
Next Story