✕
मोरीगांव (असम), 19 सितंबर (हि.स.)। मोरीगांव के पचतिया उषा चरिआली पर एक नृशंस हत्या की घटना घटी है। एक माह के बच्चे की मां के साथ बदमाशों ने बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी। यह घटना मंगलवार को प्रकाश में आई, जब महिला का शव घर के अंदर संदिग्ध हालत में मिला।
स्थानीय लोगों को संदेह है कि महिला के साथ बलात्कार किया गया होगा और उसके बाद उसके बच्चों के सामने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई होगी। यह घटना उस समय हुई जब महिला का पति गोदाम में रात में नाइट गार्ड की ड्यूटी पर तैनात था।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। घटना की सच्चाई पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आएगी। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

Agency Feed
Next Story