- अंतरराष्ट्रीय ट्रेन टर्मिनल के रूप में होगा पुनर्विकसित
गुवाहाटी, 19 सितंबर (हि.स.)। रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए रेल मंत्रालय ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भारतीय रेलवे स्टेशनों के अपग्रेडेशन, आधुनिकीकरण की योजना तैयार की है। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने आज बताया कि चयनित 1309 स्टेशनों में से पूसी रेलवे के अधीन न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन को बेहतर, अतिरिक्त और उन्नत यात्री सुविधाएं प्रदान करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय ट्रेन टर्मिनल के रूप में बड़े पैमाने पर पुनर्विकास किया जाएगा। अपग्रेडेशन के लिए कार्य इसी बीच शुरू हो चुका है।
वर्तमान में, इस पुनर्विकास कार्य में, प्रस्थान टर्मिनल भवन के स्थान पर मौजूदा संरचनाओं को तोड़ने का कार्य पूरा हो चुका है। नींव के लिए खुदाई का कार्य भी प्रगति पर है। सेकेंडरी स्टेशन बिल्डिंग की छत के स्लैब तक नींव और कॉलम का कार्य पूरा हो चुका है और छत के स्लैब के लिए शटरिंग का कार्य प्रगति पर है। आगमन-1 भवन की दूसरी मंजिल तक की नींव और संरचना पूरी हो चुकी है और छत स्तर तक कॉलम बनाने का कार्य चल रहा है। जबकि पहली मंजिल तक पार्सल और आरएमएस भवन की नींव और संरचना पूरी हो चुकी है और छत के स्लैब के लिए शटरिंग का कार्य चल रहा है। नए प्लेटफार्म के लिए मिट्टी भराई और कॉम्पेक्शन का काम चल रहा है। सीओपी के लिए संरचनात्मक ड्राइंग भी तैयार की जा रही है। पार्सल और आरएमएस बिल्डिंग के पास एलिवेटेड रोड पर पाइलिंग कार्य के लिए बेरिकेटिंग शुरू कर दिया गया है और पाइलिंग कार्य शीघ्र शुरू होगा। साइट कार्यालय, सम्मेलन कक्ष पहले ही चालू हो चुका है और यूटीएस, पीआरएस, एमसीओ को नए स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है। प्रस्थान टर्मिनल, पोडियम पार्किंग, ड्रॉप ऑफ कैनोपी के लिए वास्तुशिल्प चित्रों को भी अंतिम रूप दे दिया गया है।
स्टेशन पर अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से सुसज्जित एक विशाल रूफ प्लाजा होगा। यहां वेटिंग लाउंज, कैफेटेरिया, लिफ्ट-एस्कलेटर और पोडियम पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही, पूरे स्टेशन को दिव्यांग अनुकूलित बनाया जाएगा, जिसके तहत स्टेशन पर सभी दिव्यांग अनुकूल सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी। यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए आगमन और प्रस्थान की अलग-अलग व्यवस्था होगी। पर्यावरण संरक्षण के लिए स्टेशन को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में विकसित किया जाएगा और यहां सौर ऊर्जा एवं जल संरक्षण प्रणाली की व्यवस्था की जाएगी।
न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन, पूसी रेलवे का वृहत्त होने के साथ-साथ व्यस्ततम् रेलवे स्टेशनों में से एक है, जो सभी पूर्वोत्तर राज्यों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में कार्य करता है। पुनर्विकसित न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन न केवल यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करेगा, बल्कि इस स्टेशन के पुनर्विकास से क्षेत्र के पर्यटन और उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद
