इटानगर, 29 सितंबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर क्षेत्र को उप महानिरीक्षक (डीआइजी), विजय कुमार ने राजधानी क्षेत्र की महिलाओं के लिए एक विशेष पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

पीसीआर वैन आज से सक्रिय हो जाएगी और वैन मुख्य रूप से महिलाओं के खिलाफ अपराध के क्षेत्रों में पहली प्रतिक्रिया पर काम करेगी और यह राजधानी क्षेत्र के बाजार क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करेगी, जहां महिलाओं की आवाजाही अधिक होती है।

ड्राइवर के अलवा पीसीआर की सभी कर्मचारी महिलाएं होंगी और महिलाओं से संबंधित शिकायत के लिए 112 नंबर पर आने वाली प्रत्येक कॉल पर महिला पुलिस मौजूद रहेगी, ताकि शिकायतकर्ता को समस्या साझा करने में झिझक न हो। डीआइजी विजय कुमार ने कहा, महिलाओं के लिए पुलिस अधिक्षक (एसपी) राजधानी की यह अच्छी पहल है।

उन्होंने बताया कि राजधानी क्षेत्र में विशेष महिला पीसीआर वैन सहित पीसीआर वैन की संख्या बढ़ाई गई है, ताकि राजधानी क्षेत्र में क्राईम कम हो।

हिन्दुस्थान समाचार /तागू/अरविंद

Updated On 29 Sep 2023 7:56 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story