- परंपरागत खेती से हटकर नए उत्पादन पर शिवपुरी के किसानों का जोर

- नए तरीके अपनाकर अपनी आय बढ़ाने में जुटे शिवपुरी के किसान

शिवपुरी, 16 नवंबर (हि.स.)। शिवपुरी के किसान इस समय परंपरागत खेती से हटकर अपने खेतों में नए उत्पादन पर जोर दे रहे हैं। इसी क्रम में शिवपुरी जिले के ठर्रा- ठरी के एक किसान और कंप्यूटर इंजीनियर हर्षवर्धन मजेजी ने इस बार 5 बीघा जमीन में नया प्रयोग करते हुए यहां पर शिमला मिर्च उगाई है। इस शिमला मिर्च के जरिए किसान हर्षवर्धन मजेजी ने 20 लाख रुपए कमाने का लक्ष्य इस सीजन में रखा है। अभी तक वह अपने खेत से लगभग 100 क्विंटल शिमला मिर्च निकाल चुके हैं और आने वाले समय में मौसम अनुकूल रहा तो शिमला मिर्च का अच्छा उत्पादन होगा । जिससे उन्होंने 20 लाख रुपए कमाने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में यह शिमला मिर्च बाजार में 40 से 50 रुपए किलो बिक रही है।

शिवपुरी में परंपरागत खेती के तौर पर वैसे गेहूं, चना, मूंगफली व सोयाबीन की फसलें ज्यादातर किसान करते हैं लेकिन अब किसान अलग हटकर अपनी आमदनी बढ़ाने पर जोर दे रहा है इसलिए नए प्रयोग किए जा रहे हैं। परंपरागत खेती से हटकर के शिवपुरी के किसान हर्षवर्धन मजेजी ने भी 5 बीघा में उन्होंने शिमला मिर्च उगाई है और शिमला मिर्च में ड्रिप- एरिगेशन पद्धति से करके अब 20 लाख रुपए कमाने का लक्ष्य रखा है।

हिंदुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता

Updated On 22 March 2023 11:51 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story