वाराणसी। 13 जनवरी को दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज गंगा विलास को प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। आज मंगलवार को ये क्रूज वाराणसी पहुंच गया…

वाराणसी। 13 जनवरी को दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज गंगा विलास को प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। आज मंगलवार को ये क्रूज वाराणसी पहुंच गया है, इसी क्रम में अपर पुलिस आयुक्त, मुख्यालय व अपराध/कानून-व्यवस्था संतोष सिंह ने रविदास घाट का निरीक्षण किया। साथ ही पर्यटक पुलिस, जल पुलिस व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मियों को सुरक्षा-व्यवस्था के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

वहीं क्रूज का निर्माण करने वाली कंपनी के डायरेक्टर राज सिंह ने बताया कि यह गंगा विलास क्रूज भारत में ही बना है। इसमें काम करने वाले क्रू मेंबर भारतीय हैं, जो अलग-अलग प्रांतों से हैं। इसमें 18 सुइट्स बनाए गए है, जिसमें अधिकतम 36 टूरिस्ट ट्रैवल कर सकते हैं। वहीं क्रूज में वे सारे सिस्टम है जो गंगा नदी को स्वच्छ रखेंगे।

उन्होंने बताया कि हमारी कंपनी का खुद आरओ प्लांट है, जो गंगा नदी से पानी लेकर ही उसको साफ करके उसको नहाने धोने के लिए काम में लिया जाता है। इसमें खुद का एचटीपी प्लांट है और ऐसे कई सारी टेक्निक है, जो बाहर यूरोप अमेरिका में इस्तेमाल होती है। जिससे पर्यावरण साफ रहेगा, साथ भारत सरकार भी पूरी सहूलियत दे रही है, जहां-जहां से रिवर क्रूज गुजरेगा पावर कनेक्शन दिया जा रहा है, जिसे हम जनरेटर चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Updated On 10 Jan 2023 6:37 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story