वाराणसी। महात्मा काशी विद्यापीठ में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा की जानकारी व सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाने के लिए विशेष कार्यक्रम का…

वाराणसी। महात्मा काशी विद्यापीठ में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा की जानकारी व सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपर पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) दिनेश कुमार पुरी थे। उन्होंने पुरी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में हाइवे पर चलने का एक नियम है। उस नियम के पालन करने के लिए गाड़ियों में स्पीडोमीटर लगाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आपको नैतिक मूल्यों का ध्यान रखते हुए अपना और अपने देश का भविष्य सुरक्षित रखना है जिसके लिए सड़क नियमों का पालन करना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि सभी छात्रों का कोई न कोई सपना होगा जिसे आप पूरा करना चाहते होंगे, लेकिन ये सपना तभी पूरा होगा। जब आपका जीवन सुरक्षित रहेगा। सहायक पुलिस आयुक्त विकास श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि हमें सड़क पर सुरक्षित चलते हुए दूसरों का ध्यान भी रखना है।

इसके साथ ही उन्होंने यातायात नियमों के लिए 4E संकल्पना (Education, Enforcement, Emergency and Environment) छात्रों के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने सड़क सुरक्षा की शपथ भी सभागार में दिलाई। उन्होंने अपने अध्यक्षीय में विभागाध्यक्ष प्रो सूर्यभान प्रसाद ने सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन के लिए छात्रों में रुचि की सराहना करते हुए उन्हें हमेशा राष्ट्र हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ रेशम लाल ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ पीयूष मणि त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर विभाग के प्रो. मोहम्मद आरिफ, डॉ. विजय कुमार, डॉ. रवि प्रकाश सिंह, डॉ जयदेव पाण्डेय, डॉ ज्योति सिंह के साथ-साथ स्नातक, स्नातकोत्तर व शोध के छात्र उपस्थित थे।

Updated On 23 Jan 2023 6:43 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story