✕
Varanasi : गाजे-बाजे संग धूमधाम से निकली मां मंगला गौरी की भव्य शोभा यात्रा
By Ankita YaduvanshiPublished on 5 Jan 2023 5:33 AM GMT
वाराणसी। प्रति वर्ष की तरह इस बार भी शुक्ल पक्ष के चतुर्दशी पर माता मंगला गौरी की बड़े ही धूमधाम से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जो मैदागिन स्थित टाउनहाल…

x
वाराणसी। प्रति वर्ष की तरह इस बार भी शुक्ल पक्ष के चतुर्दशी पर माता मंगला गौरी की बड़े ही धूमधाम से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जो मैदागिन स्थित टाउनहाल से बाजे गाजे सहित निकली जो विभिन्न मार्गों से होते हुए मंगला गौरी मन्दिर पहुंची।

शोभायात्रा के दौरान माता की भव्य आरती उतारी गई। महिलाएं लाल साड़ी में हाथो में कलश लेकर मां का जयघोष करते हुए शोभायात्रा संग चल रही थी। वहीं घोड़ों पर भगवान स्वरूप आकर्षण के केंद्र थे।

यात्रा में नरायन गुरु, नरेंद्र पाण्डेय, दीपक पाण्डेय, गिरीश पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे।

Ankita Yaduvanshi
Next Story