वाराणसी। नए साल 2023 के पहले दिन सुबह से शाम तक बनारस में घना कोहरा छाया रहा, जिसके चलते एयर ट्रैफिक कंट्रोल बुरी तरह प्रभावित रहा। आलम यह रहा कि…

वाराणसी। नए साल 2023 के पहले दिन सुबह से शाम तक बनारस में घना कोहरा छाया रहा, जिसके चलते एयर ट्रैफिक कंट्रोल बुरी तरह प्रभावित रहा। आलम यह रहा कि मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद से आई फ्लाइट वाराणसी के हवाई क्षेत्र में चक्कर काटते रह गए। रविवार की दोपहर तक वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर किसी फ्लाइट की लैंडिंग ही नहीं हो सकी। ईंधन खत्म होने की स्थिति में एयर इंडिया की 2 फ्लाइट को लखनऊ और भुवनेश्वर एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया। इसके साथ ही शाम के समय आने वाली 6 फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया।

सुबह 7 से 9 बजे तक इतनी थी विजिबिलिटी

वाराणसी में घने कोहरे के कारण सुबह 7 बजे से 9 बजे तक विजीबलिटी 50 मीटर दर्ज की गई। 9 बजे के बाद दृश्यता बढ़ने लगी और एक बजे तक दृश्यता 400 मीटर दर्ज की गई। ऐसे में दोपहर 12 बजे के बाद मुंबई से वाराणसी हवाई क्षेत्र में आई इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E6543 हवा में चक्‍कर काटती रही। उसके बाद मुंबई से आई गो फर्स्‍ट की फ्लाइट G8381‚ हैदराबाद से आई इंडिगो की फ्लाइट 6E915‚ दिल्‍ली से आई एयर इंडिया की फ्लाइट AI406‚ दिल्‍ली से आई गो फर्स्‍ट की फ्लाइट G8184‚ दिल्‍ली से आई इंडिगो की फ्लाइट 6E6361 और मुंबई से आई एयर इंडिया की फ्लाइट AI695 हवा में चक्‍कर काटती रही।

दोपहर 1:30 बजे दृश्यता 800 मीटर से अधिक हुई तो फ्लाइट्स की लैंडिंग शुरू हुई। फ्लाइट डायवर्ट और विलंबित होने के कारण वाराणसी एयरपोर्ट से दिल्ली‚ मुंबई और हैदराबाद सहित अन्य शहरों को जाने के लिए आए पैसेंजर को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सभी पैसेंजर काफी देरी तक टर्मिनल बिल्डिंग में बैठकर फ्लाइट के आने का इंतजार करते रहे।

निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि वाराणसी एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग और टेक आफ के लिए 900 मीटर दृश्यता की जरूरत होती है। 900 मीटर से कम दृश्यता होने पर विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ नहीं हो पाता है।

ये फ्लाइट की गई कैंसिल

वाराणसी एयरपोर्ट पर कोहरे के चलते विजीबलिटी कम होने के कारण शाम के समय संचालित होने वाली 6 फ्लाइट को कैसिंल कर दिया गया।

इंडिगो एयरलाइंस 6E6805 अहमदाबाद वाराणसी
इंडिगो एयरलाइंस 6E7972 भुवनेश्वर वाराणसी
इंडिगो एयरलाइंस 6E2414 दिल्ली वाराणसी
इंडिगो एयरलाइंस 6E968 बेंगलुरु वाराणसी
इंडिगो एयरलाइंस 6E783 हैदराबाद वाराणसी
इंडिगो एयरलाइंस 6E5208 मुंबई वाराणसी

Updated On 1 Jan 2023 9:35 PM GMT
admin

admin

Next Story