वाराणसी। जल्द ही वाराणसी की मुख्य सड़कें मेट्रो सिटी की तरह चमचमाती नजर आएगी। जी - 20 सम्मेलन से पहले शहर को चमकाने की पहल शुरू हो चुकी है। बुधवार…

वाराणसी। जल्द ही वाराणसी की मुख्य सड़कें मेट्रो सिटी की तरह चमचमाती नजर आएगी। जी - 20 सम्मेलन से पहले शहर को चमकाने की पहल शुरू हो चुकी है। बुधवार को कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बैठक कर अधिकारियों को सड़कों के सुंदरीकरण, सुगम यातायात समेत कई व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का आदेश दिया।
एयरपोर्ट से शहर आने वाली सड़कों, चौकाघाट, रुद्राक्ष, रविदास पार्क की सड़कों को इसमें प्रमुखता से शामिल किया गया है। इन रास्तों पर डिवाइडर, सुंदरीकरण, स्ट्रीट लाइट, रेलिंग और पौधारोपण भी कराए जाएंगे। इसके साथ ही सुगम यातायात के लिए ई-रिक्शा को मुख्य सड़काें से हटाया जाएगा। ऑटोरिक्शा की संख्या रूटवार तैयार होगी।
कमिश्नर ने शहर की महत्वपूर्ण सड़कों पर स्थित दिशा सूचक बोर्ड की एकरूपता और क्षतिग्रस्त बोर्ड को सही कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रमुख स्थलों के आसपास थीम आधारित पेंटिंग कराई जाए जिससे कि पर्यटकों को आसानी हो। शहर में निर्मित समस्त फ्लाईओवर के नीचे खाली जगह का विकास और सुंदरीकरण कराते हुए वहां पर पौधे लगाए जाएं। यातायात में बाधक बिजली के पोल को पीछे हटाया जाए।
उन्होंने निर्माण विभाग और नगर निगम शहर में सड़कों के बीच बने डिवाइडर का सुंदरीकरण करने का निर्देश दिया। बीच में स्टील के डिवाइडर लगवाएं। साइड रेलिंग का कार्य भी कराया जाए जिससे कि फुटपाथ में चलने वाले राहगीरों को कोई असुविधा न हो। सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण से संबंधित परियोजनाओं के कार्य अप्रैल तक हर हाल में पूरे कर लिए जाएं।
