वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर चौकी अंतर्गत हरिवल्लभपुर के पास रविवार की सुबह अचानक ट्रक से दब कर एक 17 वर्षीय लड़के की मौत हो गयी। घटना की सूचना…

वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर चौकी अंतर्गत हरिवल्लभपुर के पास रविवार की सुबह अचानक ट्रक से दब कर एक 17 वर्षीय लड़के की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार मिश्र व चौकी इंचार्ज विपिन पांडेय पुलिस बल के साथ तुरन्त घटना स्थल पर पहुंचे।
वहीं घटनास्थल पर एकत्रित भीड़ को पुलिस ने हटाया और तत्काल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान उसके पास से मिले आधार कार्ड से की गई। जिसका नाम रजत वर्मा (17) था। जो दिगिया जैतपुर निवासी राम प्रकाश सेठ का पुत्र है। वहीं पुलिस ने आगे कि विधिक कार्वाई करते हुये शव को पोस्टमार्टम के लिए शहर भिजवा दिया।
