अगर आप भी अभी तक 15 साल पुराने वाहन का इस्तेमाल कर रहें है, तो फिर आपके लिए एक बुरी खबर है। दरअसल अब पंद्रह साल से पुराने वाहन सड़को…

अगर आप भी अभी तक 15 साल पुराने वाहन का इस्तेमाल कर रहें है, तो फिर आपके लिए एक बुरी खबर है। दरअसल अब पंद्रह साल से पुराने वाहन सड़को पर नहीं चलेंगे, ऐसा हम नहीं बल्कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजगार्म मंत्री नितिन गडकरी ने कहा।

सोमवार को उद्योग मंडल फिक्की के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने ऐलान करते हुए कहा कि पंद्रह साल से पुराने नौ लाख सरकारी वाहनों को एक अप्रैल के बाद सड़क पर चलाने पर प्रतिबंध रहेगा। इनके स्थान पर नए वाहन लगाए जाएंगे। ये वाहन केंद्रीय और राज्य सरकारों, परिवहन निगमों और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में लगे हुए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, सरकार एथेनॉल, मेथेनॉल, बायो-सीएनजी, बायो-एलएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को सुविधाजनक बनाने के लिए कई कदम उठा रही है। हमने अब 15 साल से ज्यादा पुराने नौ लाख से अधिक वाहनों को कबाड़ में बदलने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही प्रदूषण कर रहीं बसों और कारों के सड़क परिचालन पर रोक लगाकर उनके स्थान पर नए वाहनों को लाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

उन्होंने कहा, इससे वायु प्रदूषण काफी हद तक कम होगा। इस संबंध में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने हाल ही में एक अधिसूचना जारी की थी।

Updated On 31 Jan 2023 7:08 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story