बीते दिनों तुर्की में आए महाविनाशकारी भूकंप ने सभी को दहला कर रख दिया, इस प्राकृतिक आपदा में हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवा दी। पलक झपकते…

बीते दिनों तुर्की में आए महाविनाशकारी भूकंप ने सभी को दहला कर रख दिया, इस प्राकृतिक आपदा में हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवा दी। पलक झपकते ही ताश की पत्तों की तरह लोगों के आशियाने एक झटके में मलबे में तब्दील हो गए। ऐसे में भारत से जरूरतमंदों की मदद करने एवं राहत-बचाव ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ के बचाव कर्मी एवं चिकित्सा दलों को तुर्की भेजा गया है। इसी कड़ी में बुधवार को भूकंप से पीड़ितों की मदद के लिए 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीम को तुर्की रवाना किया गया है।

वाराणसी से कमाडेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में प्रशिक्षित बचाव कर्मियों के 51सदस्यीय दल को प्रशिक्षित डॉग स्क्वायड और आधुनिक ख़ोज एवं बचाव के उपकरणों के साथ वाहिनी मुख्यालय चौकाघाट से एयरपोर्ट वाराणसी रवाना हुए है। इस विशेष दल का नेतृत्व अभिषेक कुमार राय डिप्टी कमाडेंट कर रहे हैं।

मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि जरूरतमंदों को मदद करने के लिए 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीम को तुर्की के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि इसमें 51 मेंबर है उन्हें सभी प्रकार के राहत-बचाव के आधुनिक उपकरणों के साथ एयरपोर्ट वाराणसी से एयर फोर्स के विशेष विमान से दिल्ली भेजा जा रहा है, वहां से टीम को तुर्की के लिए रवाना किया जायेगा।

Updated On 8 Feb 2023 2:11 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story