वाराणसी। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल आज राष्ट्र की सेवा में अपने समर्पित और गौरवशाली 18वें स्थापना दिवस को मना रहा है। इस अवसर पर कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा, 11 एनडीआरएफ…

वाराणसी। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल आज राष्ट्र की सेवा में अपने समर्पित और गौरवशाली 18वें स्थापना दिवस को मना रहा है। इस अवसर पर कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा, 11 एनडीआरएफ वाराणसी के द्वारा सभी रेसक्यूअर को उनके कर्तव्य और समर्पण की सराहना की। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।

एनडीआरएफ ने भारत में ही नहीं अपितु विश्व में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अपनी वैश्विक छाप छोड़ी है और उत्कृष्ट आपदा मोचन बल बनकर उभरा है। एनडीआरएफ ने प्राकृतिक और मानवीय आपदाओं के दौरान अपने कौशल और पेशेवर आचरण, मानवीय दृष्टिकोण और त्वरित राहत खोज और बचाव अभियानों से देशवासियों के बीच उल्लेखनीय विश्वसनीयता पैदा कर दी है।

एनडीआरएफ आपदाओं में राहत बचाव का कार्य तो करती ही है इसके अतिरिक्त सामान्य परिस्थितियों मे जन जागरुकता कार्यक्रम, क्षमता निर्माण कार्यक्रम, स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम व विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर मॉक अभ्यास भी करती है, जिससे सभी एजेंसियों मे आपसी तालमेल स्थापित हो व आपदा के समय त्वरित कार्रवाई कर बचाव कार्य किया जा सके।

Updated On 19 Jan 2023 4:08 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story