वाराणसी। चैत्र नवरात्र के चौथे दिन वाराणसी में गौरी स्वरूप मां श्रृंगार गौरी के दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं भारी भीड़ माता के दरबार में उमड़ी नजर आई। वहीं शक्ति के उपासक दुर्गा स्वरूपा मां कूष्मांडा के दरबार में भी भक्तों ने शीष नवाया और सुख-समृद्धि की कामना की।


दोनों ही मंदिरों में दर्शन का सिलसिला भोर से ही शुरू हो गया था। वहीं भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए।


बता दें कि श्रृंगार गौरी का मंदिर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर व ज्ञानवापी मस्जिद के पीछे ईशान कोण में स्थित है। श्रृंगार गौरी का दर्शन-पूजन वर्ष भर में सिर्फ एक दिन वह भी वासंतिक नवरात्र में ही होता है। माता रानी का विग्रह ज्ञानवापी परिसर स्थित दीवार के ताखे में है। साल भर सुरक्षा के लिहाज से इस मंदिर तक जाने की इजाजत नहीं होती है।


वहीं शक्ति के उपासकों ने दुर्गाकुंड स्थित कूष्मांडा देवी के दर्शन-पूजन कर वांछित मनोकामना की पूर्ति का वरदान मांगा। इसके लिए भोर से ही भक्तो की कतार लग गई थी।

Vipin Singh

Vipin Singh

Next Story