✕
तुलसी घाट पर नहाने के दौरान गंगा नदी में डूबे दो युवक, शव की तलाश जारी
By Ankita YaduvanshiPublished on 26 May 2023 4:54 AM GMT

x
वाराणसी। तुलसी घाट पर शुक्रवार को सब गंगा नदी में स्नान करने आए दो युवक डूब गए। मौके पर एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर और जल पुलिस मौजूद है। शव की तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार आजमगढ़ निवासी प्रखर (20) व अविनाश (21) शुक्रवार को तुलसी घाट पर स्नान के लिए आए थे। इस दौरान अचानक गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
बता दें कि, प्रखर वाराणसी के एस एम एस कॉलेज में मैनेजमेंट के तृतीय वर्ष का छात्र था व अविनाश जौनपुर से पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था।

Ankita Yaduvanshi
Next Story