वाराणसी में शुक्रवार की सुबह बारिश के साथ ही मौसम सुहाना हो गया। बीती रात चली तेज हवाओं के चलते मौसम ने करवट ले ली। च‍िलच‍िलाती और झुलसाती गर्मी से कुछ ही देर के लिए सही पर लोगों को राहत तो जरूर मिली है। घाट किनारे के नजारे भी बेहद खुशनुमा हो गए। लोग बारिश में ही गंगा में नहाते और मौसम का आनंद लेते दिखे।


आईएमडी ने पहले ही संभावना जताई थी कि, वाराणसी में 25 मई को तेज हवाओं के बीच बारिश के छीटें पड़ सकतें है। इसके अलावा तापमान में भी और गिरावट की उम्मीद जताई थी। वहीं 26 और 27 मई को वाराणसी में तेज हवाओं के बीच गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।



इसके अलावा 28 से 30 मई तक ऐसी सम्भावना बनी नजर आ रही है। मौसम के इस बदले मिजाज से गर्मी से जूझ रहे लोगों को भी थोड़ी राहत मिलेगी।




Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story