वाराणसी। नेपाल से श्री काशी विश्वनाथ दर्शन को वाराणसी आए नेपाली श्रद्धालु अपने परिजनों से बिछड़ गए, जिन्हें चौक पुलिस ने ढूंढकर उनके परिजनों से मिलवाया। परिजनों से मिलने के बाद श्रद्धालु रघुनाथ शाह ने वाराणसी पुलिस को धन्यवाद कहा।

मिली जानकारी के अनुसार रघुनाथ शाह पोठा पुत्र शुक्ल प्रसाद निवासी सुनसरी नगरपालिका नेपाल अपने 33 साथियों के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन पूजन के लिए वाराणसी आए थे। दर्शन के बाद बाजार में कुछ खरीदारी करते समय अपने साथियों से बिछड़ गए। रघुनाथ शाह के नहीं मिलने पर इनके परिजनों ने चौक थाने पर इनके गुम होने की सूचना दी। जिसपर विभिन्न डिजिटल माध्यम से इनके बारे में प्रसारित किया गया।

वाराणसी के बारे में ज्यादा जानकारी न होने के कारण यह बिछड़ कर कपरफोरवा बाजार थाना जंसा चले गए थे, जहां जंसा के शुभम सिंह और रमेश कुमार को ये मिले और उन्हें अपनी आप बीती बतायी। जिसके बाद उन दोनों चौक थाने को सूचित किया और आज गुरुवार को रघुनाथ शाह को इनके परिजन हृदय नारायण शाह से मिलवाया गया। अपने परिजनों से मिलने के बाद रघुनाथ शाह ने कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस को आभार जाताया।

Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story