वाराणसी। अखिल भारतीय सनातन समिति के तत्वावधान में नौ दिवसीय नवाह्न परायण व श्री रामकथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ गुरुवार से जैतपुरा स्थित बागेश्वरी देवी मंदिर के परिसर में हुआ। कथा प्रारंभ होने से पहले प्रातः काल गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा बागेश्वरी मंदिर प्रांगण से निकाली गई।


शोभायात्रा जैतपुरा, नागकुआं, डिगिया प्लाट, औसानगंज चौराहा, राजापुरा, गोपाल बाग कॉलोनी, डिगिया होते हुए कथा स्थल मां बागेश्वरी देवी के मैदान में आकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में डमरु दल के नवयुवकों को द्वारा भव्य प्रदर्शन तथा महिलाएं चुनरी तो पुरुष कुर्ता पजामा पहने आगे-आगे कलश लिए चल रहे थे साथ ही महिलाएं, पुरुषों और बच्चे बीच-बीच में प्रभु श्री रामचंद्र की जय, सत्य सनातन धर्म की जय, हर हर महादेव के नारे लगाते हुए चल रहे थे। जिससे पूरा परिक्रमा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण से गुंजायमान हो उठा।


कथा के मुख्य यजमान समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अजय जायसवाल व उनकी धर्मपत्नी डॉ पुष्पा जायसवाल अपने सिर पर रामायण पोथी रखकर प्रख्यात रामकथा मानस मर्मज्ञ, पूज्य संत व पीठाधीश्वर, पातालपुरी मठ काशी बालक दास जी महाराज के नेतृत्व में सैकड़ों भक्तजन रामकथा का उद्घोष करते हुए चल रहे थे।

शोभायात्रा में मुख्य रूप से भैया लाल जायसवाल, जयशंकर गुप्ता, विष्णु गुप्ता, रवि प्रकाश जायसवाल, किशोर कुमार सेठ, वतन कुशवाहा, प्यारे साव, प्रमोद यादव, श्रीप्रकाश जायसवाल, सुजीत कुमार, दिव्यांश गुप्ता, कमल कुमार सिंह, श्याम सुंदर सिंह, राजू वर्मा, अभय यादव, डॉ गीता चौबे, नेहा जी, अनामिका जायसवाल, ज्योति प्रजापति, पुष्पा जायसवाल, मदन यादव सहित काफी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story