वाराणसी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग और सेतु निगम के अभियंताओं के साथ शहर की विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया। साथ ही लहरतारा, मंडुआडीह चौराहा, डीएलडब्ल्यू, भिखारीपुर तिराहा होते हुए चौड़ीकरण के कार्य देखा ।

इसके अलावा करौंदी चौराहा, नरिया तिराहा होते हुए बीएचयू मालवीय चौराहा से सामने घाट पुल के पास पहुंचे। मौके पर टूटे हुए हाइट गेज को देखकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को निर्देशित किया कि रेलवे की तर्ज़ पर मजबूत गाटर लगवायें। इस दौरान अस्सी नाले का भी निरीक्षण किया गया।

Updated On
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story