कल से चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व की शुरुआत हो रही है, ऐसे में बड़ी संख्या में दर्शनार्थियों की विंध्याचल धाम में भीड़ होती हैं। भक्तों की सुविधा को देखते हुए मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए परिवहन निगम ने वाराणसी परिक्षेत्र में कुल 50 बसों को विभिन्न रूटों से चलाने का फैसला किया है। अधिकारियों का दावा है कि हर आधे घंटे पर कम से कम बस की क्षमता के 50 प्रतिशत यात्री होने पर बस को रवाना किया जाएगा।

परिवहन निगम वाराणसी के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा के अनुसार पहली बस सुबह पांच बजे रवाना होगा, जबकि हर आधे घंटे पर बस में यात्रियों की उपलब्धता का 50 प्रतिशत होने पर उसे रवाना किया जाएगा। व्यवस्था के संचालन के लिए अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कहां से चलेंगी किस डिपो की कितनी बस

मार्ग - डिपो - संचालित बसों की संख्या - आवंटित बस

वाराणसी-विंध्याचल- कैंट - 0 - 10

वाराणसी-विंध्याचल- काशी - 1 - 10

वाराणसी-विंध्याचल- चंदौली - 1 - 07

वाराणसी-विंध्याचल- ग्रामीण - 4 - 00

जौनपुर-विंध्याचल- जौनपुर - 4 - 10

गाजीपुर-विंध्याचल- गाजीपुर - 0 - 08

सोनभद्र-विंध्याचल- सोननभद्र - 0 - 10

बता दें कि नवरात्र पर विंध्याचल में मेला लगता है। जहां मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए दूर-दूर से दर्शनार्थी जाते हैं। परिवहन निगम के वाराणसी परिक्षेत्र में जौनपुर, वाराणसी से खासकर बड़ी संख्या में यात्री जाते हैं, जिनकी सुविधाओं को देखते हुए परिवहन निगम ने 50 और बसों को चलाने का निर्णय लिया है।

Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story