वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने वाराणसी के एक होटल में आयोजित इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के 78वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने सभी उपस्थित…

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने वाराणसी के एक होटल में आयोजित इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के 78वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को स्थापना दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बार एसोसिएशन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि इतने लंबे अरसे बाद भी वे नौ लोग जिन्होंने इस फाउंडेशन की नींव रखी उनको आज भी याद रखना काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा वाराणसी बिजनेस हब के रूप में उभर रहा इससे यहाँ पर आने वाले कॉर्पोरेट लोगों को भी बार एसोसिएशन की जरूरत पड़ेगी।

मंडलायुक्त ने साथ ही बार एसोसिएशन से जुड़े लोगों की बौद्धिक क्षमता की भी सरहाना करते हुए कहा कि इनकम टैक्स के इतने जटिल कानूनों को समझना बहुत बड़ी बात है। बड़े शहरों की तरह यहाँ बनारस में भी बौद्धिक क्षमता मौजूद है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रयासों से पिछले 9 वर्षों में लगभग 19000 करोड़ बनारस परिक्षेत्र में खर्च हुआ है इससे सभी को फायदा मिल रहा तथा निकट भविष्य में मिलेगा।

मंडलायुक्त ने कहा कि इस शहर को विकसित करने में आप सभी भी अपना योगदान दें और हम सभी भी हमेशा उपलब्ध हैं। उन्होंने कार्यक्रम में आगामी जी-20 की भी बात रखी और कहा कि वाराणसी में जी-20 की छह बैठकें होंगी आप जिस हिसाब से चाहें उसमें भाग ले सकते हैं। आप सभी शहर के विकास में भी निरंतर भाग लें ।

संस्था के आशुतोष भारद्वाज ने मंडलायुक्त के लिए स्वागत संबोधन दिया। मंडलायुक्त ने कृष्ण गोपाल द्वारा तैयार डायरी का विमोचन भी मंडलायुक्त द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुभाष सिंह तथा मदन मोहन पारीक द्वारा मंडलायुक्त को मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।

Updated On 25 Feb 2023 7:22 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story