वाराणसी। आज शहर में क्रिसमस की धूम है, हर कोई यीशू के जन्मदिवस को अपने अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा है। वहीं शहर के कैंट छावनी स्थित चर्च और…

वाराणसी। आज शहर में क्रिसमस की धूम है, हर कोई यीशू के जन्मदिवस को अपने अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा है। वहीं शहर के कैंट छावनी स्थित चर्च और रामापुरा चौराहा स्थित चर्च में भीड़ को देखते हुए रविवार को रूट डायवर्जन किया गया है। सुबह दस बजे से कार्यक्रम होने तक ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। ऐसे में आप घर से निकलने से पहले ये ट्रैफिक एडवाइजरी देखकर ही निकले, जिससे आपको किसी प्रकार की असुविधा न हो।

अपर पुलिस उपायुक्त यातायात डीके पुरी के अनुसार अंधरापुल से नदेसर होकर जाने वाले बड़े वाहन और बसों को इंडिया होटल चौराहा नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को सीधे चौकाघाट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

छावनी स्थित इंडिया होटल चौराहा से शारदा मोटर ट्रेनिंग स्कूल तिराहे तक नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। इस दौरान कोई भी वाहन आवाजाही नहीं करेगा। दोनों स्थानों पर यातायात पुलिस और बैरियर लगाकर वाहनों को रोका जाएगा। मिंट हाउस तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को इंडिया होटल तिराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

उधर, रामापुरा की तरफ चार पहिया व तीन पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। सोनारपुरा से गौदोलिया की तरफ चार पहिया व तीन पहिया वाहन नहीं जा सकेंगे। बेनिया बाग तिराहे से रामापुरा की तरफ चार पहिया व तीन पहिया वाहन नहीं जा सकेंगे। रेवड़ी तालाब से खाड़ी कुंआ की तरफ वाहन नहीं जाएंगे।

डाकघर चौराहे के पास खाली स्थान, सेंट मैरी स्कूल चर्च के सामने, छोटी कटिंग मेमोरियल कटिगं के मैदान में, बड़ी कटिंग मेमोरियल कटिंग के मैदान में, बेनिया बाग पार्किंग। आर्य हिन्दू गर्ल्स कॉलेज बस पार्किंग और मजदा पार्किंग, गोदौलिया मल्टी लेवल दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग है।

Updated On 25 Dec 2022 12:43 AM GMT
Anurag

Anurag

Next Story