आगमी महापर्व होली की धूम इस एक पूरे देश में देखने को मिल रही है। ऐसे में जो छात्र - छात्राएं या फिर कोई भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर रहते हैं और घर जाना चाहते है उनके लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। होली पर यात्रिगणों को उनके घर पहुंचाने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें और अतिरिक्त कोच की व्यवस्था कर दी है।

ये स्पेशल ट्रेनें 16 जोड़ों में शुरू किए जा रहे हैं जो कि नई दिल्ली, मुंबई, सूरत, बड़ोदरा, पंजाब से वाराणसी समेत पूर्वांचल के लिए हैं।

आइए जानते हैं वो कौन कौन सी ट्रेनें है:-

ट्रेन संख्या 09195/09196 बड़ोदरा-मऊ होली सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को वड़ोदरा से 23 व 30 मार्च को व मऊ से 24 व 31 मार्च को दो फेरों के लिए संचालन किया गया है।

09195 शाम 7 बजे खुलेगी और दूसरे दिन आगरा फोर्ट होते हुए कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर होते हुए शाम 7.05 बजे कैंट स्टेशन से छूटकर रात 8.45 बजे मऊ पहुंचेगी।

09061/09062 वलसाड-बरौनी होली स्पेशल ट्रेन का संचालन बलसाड से 19 मार्च को व बरौनी से 21 मार्च को एक फेरे के लिए होगा।

09061 वलसाड से सुबह 2.15 बजे निकलेगी और सूरत, बड़ोदरा, रतलाम, कोटा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद होते हुए दूसरे दिन कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी होते हुए सुबह 10.10 बजे कैंट स्टेशन, शाम छह बजे बरौनी पहुंचेगी।

रेल अधिकारियों के अनुसार 08795/08796 दुर्ग-छपरा होली स्पेशल ट्रेन का संचालन 22 मार्च और छपरा से 26 मार्च को एक फेरे के लिए किया गया है।

08795 22 मार्च को दुर्ग से रात 10.20 बजे खुलेगी और दूसरे दिन प्रयागराज से दोपहर 12.05 बजे और बनारस स्टेशन पर दोपहर 1.50 बजे छूटकर छपरा शाम 6.30 बजे पहुंचेगी।

Vipin Singh

Vipin Singh

Next Story