वाराणसी। हर वर्ष की तरह इस साल भी रंगों का पर्व होली बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। वहीं त्योहार के दौरान बनारसियों ने जमकर जाम छलकाए और पौने दो सौ करोड़ की शराब गटक गए। आबकारी विभाग के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में यह आंकड़ा काफी अधिक है। इस बार लगभग 75 प्रतिशत अधिक बिक्री हुई। आबकारी विभाग ने अभी मोटे तौर पर यह आंकड़ा निकाला है, इसमें वृद्धि भी हो सकती है।

इस साल होली पर आबकारी की दुकानों से शराब व बियर की बिक्री का ग्राफ तेजी से ऊपर गया। शराब के शौकीन 175 करोड़ से अधकि की शराब पी गए। जिला आबकारी अधिकारी ओमवीर सिंह के अनुसार इस बार शराब व बियर की अच्छी बिक्री हुई है। पिछली बार की तुलना में यह आंकड़ा 75 प्रतिशत अधिक है। इसमें और वृद्धि हो सकती है।

बता दें कि, होली के दिन दुकानें बंद थीं। हालांकि उससे एक दिन पहले होलिका दहन के दिन शराब की दुकानें शाम तक खुली थीं। इस दौरान दुकानों पर अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली। दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ लगी रही।

Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story