यूपी में पल्लवी पटेल और ओवैसी का नया गठबंधन इस वक़्त चर्चाओं का विषय बना हुआ है। अपना दल कमेराबादी और एआईएमआईएम व अन्य पार्टियों के साथ पिछड़ा दलित मोर्चा [PDM] पार्टी की घोषणा की गई। अब उत्तर प्रदेश के साथ लोकसभा सीटों पर PDM ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पीडीएम गठबंधन ने अपने 7 प्रत्याशियों की सूची जारी की है।

इन 7 संसदीय सीटों में बरेली, हाथरस, फिरोजाबाद, रायबरेली, फतेहपुर, भदोही और चंदौली संसदीय सीट शामिल है। उन्होंने अपने उम्मीदवारों के नाम के साथ यह ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं PDM में अपने किन-किन प्रत्याशियों को इन लोसभा सीटों पर उतारा है..

बरेली लोकसभा सीट - सुभाष पटेल


हाथरस लोकसभा सीट - डॉक्टर जयवीर सिंह


फिरोजाबाद लोकसभा सीट - एडवोकेट प्रेम दत्त बघेल


रायबरेली संसदीय सीट - हाफिज मोहम्मद मोबीन


फतेहपुर लोकसभा सीट - रामकृष्ण पाल


वहीं भदोही संसदीय सीट - प्रेमचंद बिन्द


चंदौली लोकसभा सीट - जवाहर बिंद

बताते चलें कि अपना दल कमेराबादी पार्टी के कार्यालय में बैठक के बाद या सूची जारी की गई है। इस सूची में अलग-अलग जिलों में अलग-अलग समीकरण के तहत उम्मीदवार उतारे गए हैं।

Vipin Singh

Vipin Singh

Next Story