माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे यूपी में हाई अलर्ट जारी किया गया है। वहीं शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पुलिस पूरे प्रदेश में अलर्ट पर रही। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमे की नमाज सकुशल संपन्न हुई।



मस्जिदों के बाहर पुलिस बल मौजूद रहें। वहीं संवेदनशील इलाकों में रूट मार्च हुआ। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।



बता दें कि, मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बीते गुरुवार को पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, मऊ और गाजीपुर समेत पूर्वांचल के कई हिस्सों में सुरक्षाबलों ने फ्लैग मार्च किया। इसके अलावा बांदा को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वहीं मुख्तार अंसारी के निधन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर बैठक की। इस बैठक में राज्य के DGP और ADG मौजूद थे।


Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story