वाराणसी। शहर के नवागत नगर आयुक्त शीपू गिरी मंगलवार की कोतवाली स्थित कम्पनी गार्डन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान गार्डेन में टहल रहे लोगों से उन्होंने बातचीत की…

वाराणसी। शहर के नवागत नगर आयुक्त शीपू गिरी मंगलवार की कोतवाली स्थित कम्पनी गार्डन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान गार्डेन में टहल रहे लोगों से उन्होंने बातचीत की और बगीचे में हुए कार्यों के बारे में जाना। साथ ही स्थानीय लोगों के साथ चाय की चुस्की ली और कहा यह शहर आपका है, हम काम करने आए है, आपके सहयोग से ही हम कुछ कर पाएंगे। आप लोगों को जो भी समस्या है हमें बताए जिससे उन समस्याओं का समाधान हो।

विजय कपूर ने कहा की नगर आयुक्त कंपनी बाग में आए। उनका आना ही हमारे लिए सरपराइज था। विजय ने बताया की नगर आयुक्त ने कहा कि समस्याओं के साथ आप समाधान बताए, इससे साफ जाहिर होता है की उनकी काम करने की इच्छा है। हम लोग उन्हें एक-दो दिन में समस्याओं के साथ समाधान को लिखित तौर पर दे देंगे।

बता दें कि, वर्ष 2017 बैच के आईएएस अधिकारी शिपू गिरी ने परंपरा के अनुरूप बाबा काल भैरव, काशी विश्वनाथ व संकटमोचन मंदिर में विधिविधान से पूजा कर वाराणसी के नए नगर आयुक्त के रूप में बीते सोमवार को अपना पदभार संभाला। नवागत नगर आयुक्त शिपू गिरी ने कहा कि शहर में स्वच्छता व्यवस्था पर उनका जोर रहेगा। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी के कार्यों को और बेहतर बनाने का काम करेंगे।

Updated On 28 Feb 2023 2:04 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story