वाराणसी। लंका थानाक्षेत्र के मारूतिनगर में एक मकान में रहने वाले किरायदार और सामने के मकान मालिक से हुए विवाद के बाद आगजनी की बात सामने आयी है। इस आगजनी…

वाराणसी। लंका थानाक्षेत्र के मारूतिनगर में एक मकान में रहने वाले किरायदार और सामने के मकान मालिक से हुए विवाद के बाद आगजनी की बात सामने आयी है। इस आगजनी में चार लोग छोटा सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से झुलस गए हैं जिनका इलाज ट्रामा सेंटर मेंहुआ । फिलहाल मकान मालिक की तहरीर पर आग लगाने वालों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

इस सम्बन्ध में लंका थाना प्रभारी ने बताया कि थानाक्षेत्र के मलहिया स्थित मारुती नगर कॉलोनी में रहने वाले धर्मेंद्र पासवान ने पुलिस को एक तहरीर दी है कि उनके मकान के ऊपरी हिस्से के एक कमरे में रहने वाले किरायेदार मोबाइल से सेल्फी ले रहे थे। इस पर सामने रहने वाले लखन सिंह और किरायेदार में विवाद हो गया। किरायेदार कमरे में ताला बंद कर भाग गए।

उन्होंने आरोप लगाया है कि इस पर लखन सिंह ने अपने साथियों के साथ किरायेदार का ताला तोड़कर सामान सड़क पर फेंक दिया और उसमें आग लगा दी। आग की चपेट में आने से छोटा सिलिंडर फट गया। इसमें धर्मेंद्र की पत्नी प्रभा, मां पुष्पा, बेटा अनमोल (4) बिटटू (6) झुलस गए। सभी का इलाज बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में कराया गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Updated On 3 Jan 2023 6:08 AM GMT
Anurag

Anurag

Next Story