भारत के जाने-माने निजी रेडियो व एंटरटेनमेन्ट नेटवर्क 93.5 रेड एफएम ने अपने नए कैंपेन मीम मचाओ की अनाउंसमेंट की। भारत के सबसे बड़े मीम स्टार की खोज करने वाली…

भारत के जाने-माने निजी रेडियो व एंटरटेनमेन्ट नेटवर्क 93.5 रेड एफएम ने अपने नए कैंपेन मीम मचाओ की अनाउंसमेंट की। भारत के सबसे बड़े मीम स्टार की खोज करने वाली यह प्रतियोगिता 20 फरवरी से शुरू हुई। टॉप 5 मीम स्टार्स को आकर्षक नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उन्हें भारत के टॉप मीम पेजेज़ के साथ इंटर्नशिप जीतने का मौका भी मिलेगा।

बता दें कि, रेड एफएम के कॉन्टेस्ट मीम मचाओ का संचालन राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और कोलकाता के 12 शहरों में होगा। यह कैंपेन चार चरणों में आयोजित किया जाएगा और माननीय जूरी हर क्षेत्र से प्रतिस्पर्धियों को शॉर्टलिस्ट करेंगे। मीम मॅटर्स/ जूरी में भारत के मीम ओनर्स शामिल होंगे, जैसे ट्रोल्स ऑफिशियल के सुरील जैन, लोग क्या सोचेंगे के नील शाह, एडल्ट सोसाइटी के रोहित गोयल द इंडियन सरकाज़्म के अर्चित मदान और मणिक घटाई जिन्होंने वायरल ऐज नगर पालिका मीम क्रिएट किया था।

इस अवसर पर निशा नारायणन डायरेक्टर व सीओओ रेड एफएम एण्ड मैजिक एफएम ने कहा कि "रेड एफएम हमेशा से युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए अपनी सेवाएं लाता रहा है। आज के डिजिटल दौर में मीम कल्चर इतनी तेज़ी से बढ़ा है कि यह अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करने कनेक्शन बनाने, मनोरंजन व सामाजिक प्रभाव के लिए नया विजुअल टूल बन चुका है।

मीम्स बनाने के लिए ढेर सारी रचनात्मकता और हास्यप्रद सोच की ज़रूरत होती है। हमें खुशी है कि देश सबसे बड़े मीम स्टार की खोज के लिए हम अपना नया कैंपेन मीम मचाओ ला रहे हैं। उम्मीद करते हैं | कि हमारे श्रोता बढ़चढ़ कर इस हंट में हिस्सा लेंगे और मीम क्रिएशन में अपनी भरपूर रचनात्मकता का प्रदर्शन करेंगे।"

कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए रेड एफएम इंडिया के रीजनल हैण्डल पर लॉग इन करें https://bit.ly/MemeMachao_Trade Mailer

Updated On 23 Feb 2023 1:34 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story