वाराणसी। क्षय रोगियों को रोग मुक्त करने के संकल्प के साथ अग्रसर प्रदेश में बुधवार को निक्षय दिवस मनाया गया। इस दौरान वाराणसी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय…

वाराणसी। क्षय रोगियों को रोग मुक्त करने के संकल्प के साथ अग्रसर प्रदेश में बुधवार को निक्षय दिवस मनाया गया। इस दौरान वाराणसी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने रोगियों को पोषण पोटली का वितरण किया। उक्त कर्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आरके सिंह की अध्यक्षता में हुआ जिसमे टीबी एवंम टीबी HIV के इन्फेक्टेड मरीजों के निक्षय मित्र भी मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम में निक्षय पोटली पाकर रोगियों ने सरकार और स्यास्थ्य विभाग का धन्यवाद किया। इस दौरान डॉ पीके सिंह, डॉ एसके सिंह, डॉ प्रीति अग्रवाल, डॉ प्रशांत वैभव, राहुल सिंह राजपूत, वैभव श्रीवास्तव, अनंत सिंह, संजय शर्मा, मयंक चौबे, अर्चना, अनिता, राजेश मिश्रा, नौशाद अली, अमिताभ मिश्रा, अजीत कश्यप, राघवेंद्र, सुष्मिता तिवारी, प्रमिला मौर्य एवं राजेश मौर्य एवम अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे

Updated On 15 Feb 2023 9:58 AM GMT
admin

admin

Next Story