माफिया मुख्तार अंसारी के शव को शनिवार को उसके पैतृक गांव मोहम्दाबाद के कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए- खाक किया गया। वहीं इस दौरान मुख्तार अंसारी के भाई पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की डीएम गाजीपुर के साथ तीखी बहस का वीडियो सामने सामने है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद से इस बात ने तुल पकड़ना शुरू कर दिया है।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इशारों-इशारों में एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए भाजपा सरकार को घेरा है। उन्होंने लिखा कि "ना इंसाफ़ी की हद तो देखो अब तो मिट्टी तक पर एतराज़ है, न भूल तू ये हुक्मरान कयामत तक न हुआ किसी का राज है!"

बता दें कि वीडियो में डीएम गाजीपुर ने धारा 144 का हवाला देते हुए कहा, मिट्टी देने केवल परिवार के लोग जाएं, पूरा कस्बा नहीं जायेगा। अगर धारा 144 का उल्लंघन हुआ तो सबके खिलाफ एफआईआर करेंगे।

वहीं अफजाल अंसारी वीडियो में बोलते हुए दिख रहे हैं की किसी के जनाजे में जाने और मिट्टी देने के लिए किसी की परमिशन लेने की जरूरत नहीं है। जितने लोग चाहे मिट्टी से सकते हैं। डीएम ने कहा वो जिला निर्वाचन अधिकारी हैं और नियम तोड़ने वालों पर एफआईआर कराएंगी।

Updated On 31 March 2024 5:07 AM GMT
Vipin Singh

Vipin Singh

Next Story