सांबा, 22 मार्च (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात में उड़ रहे एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने के लिए फायरिंग की। बीएसएफ ने बुधवार सुबह से आसपास के इलाके में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रामगढ़ सब-सेक्टर में चमलियाल सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने मंगलवार रात करीब ढाई बजे आकाश में पाकिस्तान की ओर से आती हुई टिमटिमाती लाल बत्ती देखी, जो संभवतः ड्रोन थी। उसे मार गिराने के लिए दो दर्जन से अधिक गोलियां दागीं। फायरिंग के बाद संदिग्ध ड्रोन पाकिस्तानी सीमा में लौट गया। इसके बाद बुधवार सुबह से ही बीएसएफ के जवानों ने चमलियाल, सपवाल और नारायणपुर सीमा चौकियों से सटे अग्रिम गांवों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई हथियार या नशीला पदार्थ गिराया तो नहीं गया है। बीएसएफ के जवान आसपास के इलाकों में भी तलाशी अभियान चला रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/पवन

Updated On 22 March 2023 2:50 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story