वाराणसी। Mahashivratri पर धर्म की नगरी काशी में रविवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाखो श्रद्धालु श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में महादेव के दर्शन को…

वाराणसी। Mahashivratri पर धर्म की नगरी काशी में रविवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाखो श्रद्धालु श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में महादेव के दर्शन को पहुंच रहे हैं। पूरी काशी हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान है। श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद विश्व प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर समेत तमाम शिवालयों में ‘हर-हर महादेव’ के जयकारे के बीच बाबा भोले की पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

मंगला आरती के बाद बाबा विश्वनाथ के पट आम श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिए गए। सुबह से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लाइन लगी हुई है। महाशिवरात्रि पर विश्वनाथ मंदिर के पट 24 घंटे खुले रहेंगे।

गंगा स्नान के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए ऐतिहासक दशाश्वमेध घाट एवं असि घाट समेत कई गंगा घाटों पर तड़के चार बजे से भी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में सैकड़ों श्रद्धालु शनिवार रात से ही जमा होने लगे थे। दर्शन-पूजन के लिए दशाश्वमेध, गोदौलिया एवं चौक समेत कई इलाकों में शिव भक्तों की लंबी कतारें देखी गयीं।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा है। गंगा-गोमती नदी के तट पर कैंथी स्थित मार्कंडेय महादेव मंदिर में भी श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

Updated On 17 Feb 2023 8:42 PM GMT
admin

admin

Next Story