वाराणसी। विश्व वैदिक सनातन संघ की महामंत्री किरन सिंह बिसेन की याचिका की पोषणीयता पर आज वाराणसी फास्ट ट्रैक कोर्ट अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने इस वाद को पोषणीय मानते…

वाराणसी। विश्व वैदिक सनातन संघ की महामंत्री किरन सिंह बिसेन की याचिका की पोषणीयता पर आज वाराणसी फास्ट ट्रैक कोर्ट अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने इस वाद को पोषणीय मानते हुए इसपर नियमित सुनवाई का फैसला देते हुए अगली तारीख 2 दिसंबर तय की है।

बता दें कि विश्व वैदिक सनातन संघ कि महामंत्री किरन सिंह ने मस्जिद मे मिले कथित शिवलिंग की पूजा-अर्चना, परिसर मे मुस्लिमों का प्रवेश प्रतिबंधित करने और परिसर को हिन्दु पक्ष देने की मांग करते हे एक याचिका दायर कि थी, जिसकी पोषणीयता पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में सिविल जज सीनियर डिवीजन महेन्द्र कुमार पांडेय ने सुनवाई कर बुधवार को फैसला सुना दिया।

विश्व वैदिक सनातन संघ के संतोष सिंह ने बताया कि मुस्लिम पक्ष द्वारा जो मुकदमा खारिज करने के लिए अर्जी दी गई थी, सिविल प्रोसीजर कोड 7/11 के जरिये, उसे अदालत ने खारिज कर दिया और कहा कि यह मुकदमा पोषणीय है और आगे भविष्य में चलता रहेगा।

Updated On 17 Nov 2022 4:55 AM GMT
admin

admin

Next Story