काठमांडू, 15 मार्च (हि.स.)। नेपाल में राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (आरपीपी) ने उप राष्ट्रपति चुनाव में मतदान नहीं करने का फैसला किया है। आरपीपी की केंद्रीय कार्य सम्पादन समिति की बुधवार को हुई बैठक में उप राष्ट्रपति चुनाव में तटस्थ रहने का फैसला लिया गया।

आरपीपी के प्रवक्ता मोहन श्रेष्ठ ने बताया कि नेपाल की प्रतिनिधि सभा में आरपीपी पांचवीं सबसे बड़ी शक्ति है। उसने राष्ट्रपति चुनाव में भी किसी को वोट नहीं दिया था। इसीलिए आरपीपी ने आगामी उप राष्ट्रपति चुनाव में भी मतदान नहीं करने के साथ-साथ तटस्थ रहने का भी फैसला किया है।

नेपाल में 17 मार्च को होने वाले उप राष्ट्रपति चुनाव में औपचारिक रूप से चार उम्मीदवार हैं, लेकिन उनमें से एक ने पहले ही नाम वापस लेने की घोषणा कर दी है। अब जनता समाजवादी पार्टी के रामसहाय प्रसाद यादव, जनमत पार्टी की ममता झा और सीपीएन (यूएमएल) की अष्टलक्ष्मी शाक्य चुनावी मैदान में हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपेश/सुनीत

Updated On 22 March 2023 12:14 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story