वाराणसी। सोना तस्कर कस्टम से बचने के लिए नए नए तरीके आजमाते हैं। कभी मिक्सर मशीन का ब्लेड सोना का बनवा लेते हैं तो कोई ट्रॉली बैग में लगी स्टील…

वाराणसी। सोना तस्कर कस्टम से बचने के लिए नए नए तरीके आजमाते हैं। कभी मिक्सर मशीन का ब्लेड सोना का बनवा लेते हैं तो कोई ट्रॉली बैग में लगी स्टील की पट्टी सोना की बनाकर उस पर स्टील का पॉलिश चढ़ा देता है। अभी ऐसा ही एक मामला लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से आया है, जहां सोमवार की शाम शारजाह से आए फैजाबाद के गोसाईगंज, भैसोलिया निवासी रामचंदर से कस्टम विभाग की टीम ने दो किलो 176 ग्राम सोना बरामद किया। उसने सोने को पेस्ट के रूप में जांघ में चिपकाकर तीन अंडरगार्मेट के नीचे छिपाया था। बरामद सोना 99.9 प्रतिशत शुद्ध है।

रामचंदर ने पूछताछ में बताया कि वह मई 2022 में शारजाह के रास्ते दुबई गया था। शारजाह से आने वाले एयर इंडिया के विमान से वाराणसी आया। कस्टम आयुक्त लखनऊ, प्रदीप कुमार ने बताया कि आवश्यक पूछताछ के बाद आरोपित को कानूनी कार्रवाई के लिए कोर्ट भेज दिया गया।

आरोपी रामचंदर ने बताया कि यहां सोना किसे देना था, उसे नहीं मालूम। एयरपोर्ट के बाहर कोई व्यक्ति उससे खुद संपर्क कर सोना ले लेता। तस्कर सोना देश में भेजने के लिए दुबई कमाने गए युवकों को कैरियर बनाते हैं। अभी तक कोई भी बड़ा तस्कर नहीं पकड़ा गया है। सोना पकड़े जाने के बाद दावा भी नहीं पेश करते हैं। पकड़े गए युवक कुछ दिनों बाद जमानत पर छूटकर फिर दुबई चले जाते हैं।

Updated On 1 March 2023 12:59 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story