नई दिल्ली, 10 मार्च (हि.स.)। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज (शुक्रवार) एक बार फिर घरेलू शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। वैश्विक दबाव के बीच घरेलू शेयर बाजार ने आज कमजोर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में बाजार तेजी से गिरता चला गया। हालांकि आधे घंटे की गिरावट के बाद बाजार में खरीदार एक्टिव होते नजर आए, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक निचले स्तर से कुछ हद तक रिकवरी करने में सफल रहे। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 1.22 प्रतिशत और निफ्टी 1.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

पहले 1 घंटे के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी और डिवीज लेबोरेट्रीज के शेयर 0.82 प्रतिशत से लेकर 0.15 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर अडाणी इंटरप्राइजेज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, अपोलो हॉस्पिटल और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर 3.44 प्रतिशत से लेकर 1.97 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,933 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 528 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,405 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 3 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 27 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 4 शेयर हरे निशान में और 46 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज बड़ी कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक आज 546.45 अंक टूट कर 59,259.83 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के 10 मिनट बाद ही बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से अगले 20 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 921.30 अंक का गोता लगाकर 58,884.98 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इस जोरदार गिरावट के बाद बाजार में खरीदारों ने एक्टिव हो कर लिवाली शुरू कर दी।

लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स की चाल भी तेज होती नजर आई और अगले आधे घंटे के कारोबार में ही ये सूचकांक करीब 200 अंक की रिकवरी करने में सफल रहा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 729.93 अंक की कमजोरी के साथ 59,076.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज बड़ी कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 145.80 अंक गिर कर 17,443.80 अंक के स्तर पर खुला। पहले आधे घंटे के कारोबार में बाजार में हुई जोरदार बिकवाली के कारण निफ्टी के स्तर में भी तेज गिरावट आई। आधे घंटे के कारोबार में ही ये सूचकांक 265.25 अंक टूट कर 17,324.35 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

हालांकि आधे घंटे के कारोबार के बाद बाजार में खरीदारों ने तेज लिवाली शुरू कर दी, जिससे निफ्टी की चाल में भी सुधार होता नजर आने लगा। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी निचले स्तर से करीब 60 अंक की रिकवरी करके 201.60 अंक की गिरावट के साथ 17,388 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में भी घरेलू शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 499.74 अंक यानी 0.84 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 59,306.54 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 54.30 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,535.30 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 541.81 अंक यानी 0.90 प्रतिशत टूट कर 59,806.28 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 164.80 अंक यानी 0.93 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,589.60 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/मुकुंद

Updated On 22 March 2023 12:02 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story