बिहार। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय नवादा, बिहार के परिसर में छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता टीम का चयन किया गया। चुने गए छात्रों को एमआईटी मुजफ्फरपुर द्वारा आयोजित…

बिहार। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय नवादा, बिहार के परिसर में छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता टीम का चयन किया गया। चुने गए छात्रों को एमआईटी मुजफ्फरपुर द्वारा आयोजित उमंग 23 इंटर कॉलेज टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, चैस,कैरम बोर्ड व एथलेटिक्स टीम को भेजा गया।

प्राचार्य डॉ विनय कुमार चौधरी के द्वारा टीमों को अग्रिम जीत की शुभकामनाएं दी गई। स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर शुभेंदु अमित ने सभी खिलाड़ियों को जीत के मंत्र के साथ खेल भावना का परिचय देते हुए मेडल लाने की शुभकामनाएं दी।

मौके पर उपस्थित प्रोफेसर मुकेश कुमार, प्रोफेसर डॉक्टर राजेश बैठा, प्रोफेसर अंजलि सिन्हा, प्रोफेसर अमित कुमार, प्रोफेसर सिकंदर प्रसाद एवं प्रोफेसर साहब सुफियान ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी ।

Updated On 20 Jan 2023 8:21 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story