गोपेश्वर, 28 सितम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी चमोली ने गुरुवार को बदरीनाथ धाम में प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बदरीनाथ मास्टर प्लान के अन्तर्गत संचालित पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर समीक्षा की।

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि बदरीनाथ का पुनर्निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है। श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत बदरीनाथ में रात दिन कार्य प्रगति पर है। तीर्थयात्रियों को आने वाले समय में और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने निर्माणदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए समय पर सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लूप रोड पर स्टोन विछाने का कार्य तेजी से पूरा किया जाए।

जिलाधिकारी ने बदरीनाथ महायोजना के अंतर्गत संचालित रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, सिविक एमिनिटी सेंटर, आईएसबीटी, लेक फ्रंट, अराइवल प्लाजा एवं हॉस्पिटल एक्सटेंशन कार्यों का निरीक्षण करते हुए जरूरी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान दौरान अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, संयुक्त मजिस्ट्रेट डा.दीपक सैनी, पीआईयू के अधीक्षण अभियंता विपुल सैनी, अधीक्षण अभियंता राजेश चंद्रा, गावर कंपनी के प्रोजेक्ट निदेशक पीएल सोनी, सहायक अभियंता सनी पालीवाल, सहायक अभियंता जीतेन्द्र कुमार, तहसीलदार रवि शाह, राजस्व उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह नेगी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

Updated On 29 Sep 2023 12:13 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story