झुंझुनूं, 4 फ़रवरी (हि.स.)। नार्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को मेजबान जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं और पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी यूनिवर्सिटी सीकर के बीच फाइनल होगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी यूनिवर्सिटी सीकर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक को सात विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची।

जेजेटी यूनिवर्सिटी कैंपस में चल रही नार्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए यूनिवर्सिटी के खेल निदेशक व टूर्नामेंट आयोजन सचिव डाॅ अरूण कुमार ने बताया कि मेजबान यूनिवर्सिटी और शेखावटी यूनिवर्सिटी सीकर के बीच सोमवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण 16 ओवर के इस सेमीफाइनल मुकाबले में एमडीयू रोहतक ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था। पिछले मुकाबले में अर्धशतक बनाने वाले जतिन रावल के जल्द ही रनआउट होने से मिले झटके के बाद भी छह ओवर में स्कोर बोर्ड पर 50 रन लगा दिए थे। लेकिन शेखावटी यूनिवर्सिटी सीकर के स्पिनर रोहित खींचड ने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लेकर उनकी मैच में वापसी करवाई और एमडीयू रोहतक 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 103 रन बना पाई। एमडीयू रोहतक की ओर से सौरभ ने 24 रन व साहिल हुड्डा ने 21 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए शेखावटी युनिवर्सिटी के सलामी बल्लेबाजों ने एमडीयू रोहतक के गेंदबाजों के सामने सधी हुई शुरूआत की। एमडीयू रोहतक द्वारा क्षेत्ररक्षण में रनों पर अंकुश नहीं लगा पाने और तीन कैच के मौकों को नहीं भुनाने का खामियाजा सेमीफाइनल में हार के साथ चुकाना पडा। शेखावटी यूनिवर्सिटी के बल्लेबाज ध्रुव के 44 रन और अंतिम के तेजतर्रार 22 रन की बदौलत 15वें ओवर में 3 विकेट खोकर जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश किया। सोमवार को फाइनल में मेजबान जेजेटी युनिवर्सिटी झुंझुनूं और पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी यूनिवर्सिटी सीकर में आमने-सामने होंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

Updated On 11 Feb 2024 9:24 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story