कुल्लू, 02 जून (हि. स.)। पर्यटन स्थल मनाली में टेक्सी ऑपरेटर्स ने अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम कर दिया। वाहनों के पहिए थमने से पर्यटकों और स्थानीय वाहन चालकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। पर्यटन नगरी में शुक्रवार को हालात उस दौरान तनावपूर्ण हो गए जब रोहतांग के लिए निजी बस चलाए जाने का टेक्सी ऑपरेटर्स विरोध प्रकट करने के लिए सड़क पर उतर आए।

सैंकड़ों टेक्सी चालक भूतनाथ मंदिर के समीप सड़क पर इकट्ठा हो गए ओर जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारे बाजी करने लगे। करीब 2 घंटे तक वाहनों की आवाजाही रुकी रही जिसके चलते हजारों वाहन जाम में फंसे रहे।

जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम मनाली ओर डीएसपी मनाली के आश्वासन के बाद हिम आंचल टेक्सी यूनियन के सदस्यों ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल

/सुनील

Updated On 2 Jun 2023 8:38 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story