जींद, 2 जून (हि.स.)। गांव बुआना के एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत हो गई। जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

गांव बुआना निवासी नरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई परविंदर (33) शांति फार्मा सुभाष रोड रोहतक में दवाई सप्लाई करने का कार्य पिछले सात-आठ वर्षों से कर रहा था। लगभग दो साल पहले फार्मा के मालिक जसवीर हुड्डा तथा जेपी कौशिक के साथ रुपयों का लेनदेन था। एक लाख 20 हजार रुपये देकर हिसाब किताब कर लिया था। उस दौरान साफ कहा गया था कि परमेंद्र के साथ कोई लेनदेन नहीं किया जाएगा, जिसके बाद आरोपितों ने उसके भाई को दोबारा नौकरी पर रख लिया।

अब फिर फार्मा के दोनों मालिक परमेंद्र की तरफ एक लाख 80 हजार रुपये निकाल रहे थे। आरोपित राशि के लिए उसके भाई पर दबाव बनाए हुए थे, जिसके चलते गत 27 मई को उसके भाई ने घर में सल्फास की गोलियां निगल लीं। हालात बिगड़ने पर उसके भाई परमेंद्र को रोहतक पीजीआई ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान परमेंद्र की मौत हो गई।

नरेंद्र ने आरोप लगाया कि शांति फार्मा के मालिक जसवीर हुड्डा तथा जेपी कौशिक ने उसके भाई को आत्महत्या के लिए मजबूर किया है। जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि पुलिस ने नरेंद्र की शिकायत पर शांति फार्मा के मालिक जसवीर हुड्डा तथा जेपी कौशिक के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/दधिबल

Updated On 2 Jun 2023 7:57 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story