हैलाकांदी (असम), 01 जून (हि.स.)। हैलाकांदी मछली बाजार से 9 मई को एकत्र मछली के तीन नमूनों की की जांच में यह साफ हो गया है कि उनमें विषाक्त रयासन फॉर्मलिन नहीं पाया गया। गुवाहाटी के बामुनी मैदान स्थित राज्य जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला ने परीक्षण के बाद इसकी जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि जिला मत्स्य विकास अधिकारी हारून रशीद ने हैलाकांदी के खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ हैलाकांदी के खुले मछली बाजार से आयातित मछली के तीन नमूने एकत्र किए और उन्हें 9 मई को गुवाहाटी में राज्य सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला भेजा था। गुवाहाटी प्रयोगशाला से इस परीक्षण की रिपोर्ट हैलाकांदी के मत्स्य विकास अधिकारी को दी गई। आयातित मछली के जो तीन नमूने भेजे गए हैं उनमें आयातित रुई मछली, आयातित पाबडा और आयातित रूपचंदा मछली शामिल हैं।

वहीं जिला मत्स्य विकास पदाधिकारी ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे सैंपल जांच के लिए भेजने का काम जारी रहेगा। ज्ञात हो कि राज्य के कई जिलों में आयातित मछलियों में विषाक्त रयासन फॉर्मलिन पाया गया था। जिसके बाद पूरे राज्य में मछलियों की जांच का कार्य पूरे जोरशोर से शुरू किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/स्निग्धा/अरविंद

Updated On 1 Jun 2023 9:19 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story