इटानगर, 24 मई (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केटी परनाइक ने राष्ट्रीय राजधानी का दौरा करते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह से आज नई दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने राज्य में हवाई सेवाओं को बढ़ाने के लिए एडवांस लैंडिंग ग्राउंड (एएलजी) में नई हवाई पट्टियों और बुनियादी ढांचे के निर्माण पर विचार-विमर्श किया।

राज्यपाल ने दापोरिजो के रिची और आलो के तरमोबा में नई हवाई पट्टियों के निर्माण का प्रस्ताव रखा। उन्होंने मंत्री से तकनीकी-आर्थिक व्यवहार्यता का पता लगाने और एक मास्टर प्लान तैयार करने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को निर्देश देने का अनुरोध किया।

राज्यपाल ने मंत्री से दिबांग वैली जिला में आली नये एएलजी को फिर से सक्रिय करने और वेस्ट कामेंग जिला के दिरांग में एएलजी के निर्माण में तेजी लाने के लिए भी कहा। उन्होंने चांगलांग जिला के विजयनगर एएलजी में एक सिविल टर्मिनल भवन के निर्माण में तेजी लाने के लिए भी आग्रह किया।

हिन्दुस्थान समाचार /तागू/अरविंद

Updated On 24 May 2023 8:58 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story